गंगापार, जून 11 -- कोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। गर्मी के साथ ही कोरांव सीएचसी में भी भीड़ बढ़ गई है। बुधवार दोपहर दो बजे ओपीडी बंद हुई तो 267 लोगों की ओपीडी में जांच हो चुकी थी। डॉ. धर्मेन्द्र सिंह के अनुसार इस समय साल की सबसे अधिक उमस वाली गर्मी चल रही है। नौ बजते ही हीटवेब जैसी गर्मी शुरू हो जाती है। ऐसा महसूस होता है कि जैसे आग की लपटें चल रही हों। उनके अनुसार लूज मोशन, पेट दर्द और उल्टी-दस्त के मरीज बराबर बढ़ रहे हैं। उन्होंने लोगों को सुझाव दिया है कि भोजन कम करें और पानी अधिक पियें। इसके अलावा बिना रूमाल से सिर ढके कभी भी बाहर न निकलें। बीमार होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...