लखीमपुरखीरी, जनवरी 24 -- भीरा थाना क्षेत्र के इटकुटी में बेटे को जिंदा जलाने की कोशिश गुरुवार रात को हुई। गंभीर रूप से झुलसे युवक को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। उसकी मां राजेश्वरी ने स्थानीय पुलिस से आहत होकर शुक्रवार को एसपी से शिकायत की है। पीड़िता का आरोप है कि दबंगों ने उसके बेटे राजीव गुप्ता पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। युवक का इलाज लखनऊ में चल रहा है। घटना के बावजूद भीरा पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और आरोपियों के खिलाफ केवल मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर खानापूरी कर दी। इससे आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। गांव इटकुटी निवासी राजेश्वरी देवी पत्नी राकेश गुप्ता की किराने की दुकान है। देर शाम दुकान पर उनका बेटा राजीव मौजूद था। उसी दौरान गांव का ही निवासी सूरज पुत्र सोबरन दुकान पर पहुंचा और कुछ सामा...