बांदा, अगस्त 29 -- बांदा। संवाददाता चिल्ला फतेहपुर के राधानगर के गांव मलाका निवासी नीरज कुमार ने चिल्ला थाना में रिपोर्ट कराई। नीरज के मुताबिक, वह दोहतरा स्थित अमन फिलिंग पेट्रोल पंप पर सेल्समैन है। सुबह करीब आठ बजे पेट्रोल पंप पर काम कर रहा था, तभी कार सवार एक युवक पेट्रोल पंप पर आया। युवक ने आठ खाली कैन में करीब पांच सौ लीटर व गाड़ी में करीब 38 लीटर पेट्रोल भरवाया। रुपये मांगने पर ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए क्यूआर मांगा। क्यूआर देने के बाद बोला, मालिक रुपये डाल रहे हैं। पानी की बोतल लेने कार की तरफ बढ़ा। इसी बीच वह चकमा देकर गाड़ी चालू कर भाग गया। शोर करते हुए पीछा किया। लेकिन वह भाग निकला। सेल्समैन ने अज्ञात युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...