कौशाम्बी, जनवरी 25 -- सरायअकिल कस्बा निवासी मनमोहन रविवार सुबह किसी काम से मंझनपुर जा रहा था। करारी में वह चौराहा स्थित पंप पर पेट्रोल भरवाने लगा। तभी उसकी बाइक से एक दूसरे बाइक सवार को धक्का लग गया। आरोप है कि इतनी सी बात पर उस बाइक सवार ने गाली-गलौज करते हुए मनमोहन की पिटाई कर दी। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से कर दी है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...