सोनभद्र, जून 29 -- अनपरा,संवाददाता। पानी मिश्रित डीजल आपूर्ति की शिकायतों को लेकर आयुक्त, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देश पर सिंगरौली कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला के द्वारा जिले के पेट्रोल पंपो की औचक जांच को अनुविभाग स्तरीय जांच दलों का गठन किया है। यह दल भूमिगत टेंको में पानी की उपस्थिति की रोकथाम एवं उपभोक्ताओं को नोजल से प्रदाय किये जा रहे उत्पाद की गुणवत्ता के साथ ही पेट्रोल पंपो पर आवश्यक नागरिक सेवाओ जैसे- निःशुल्क हवा पेयजल, महिला एवं पुरुषों के पृथक शौचालय व उनकी सफाई व्यवस्था की जॉच करेगी। उपखण्ड अधिकारी के नेतृत्व में गठित इन जॉच दलों में तहसीलदार ,नाप तौल निरीक्षक , सेल्स आफिसर आईओसीएल,बीपीसीएल,एचसीपीएल को शामिल किया गया है। निर्देशित किया गया है कि उपरोक्तानुसार जाँच दल अपने कार्यक्षेत्र अन्तर्गत समस्...