गोरखपुर, नवम्बर 26 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पेट्रोल पंप पर खड़ी एक स्कूटी चोरी होने का मामला सामने आया है। रामगढ़ताल क्षेत्र के ह्यदेश सिंह ने कैंपियरगंज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 15 अक्तूबर की सुबह सड़क दुर्घटना में घायल होने पर उन्होंने डायल 112 की मदद से सीएचसी में उपचार कराया और अपनी स्कूटी इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर खड़ी कर दी थी। बाद में जब वह स्कूटी लेने पहुंचे तो वह गायब मिली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी कैमरों के फुटेज सहित अन्य माध्यमों से स्कूटी की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...