लखीमपुरखीरी, नवम्बर 16 -- हैदराबाद थाना क्षेत्र के जीयनपुर निवासी पेट्रोल पंप संचालक राम सिंह वर्मा ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध 180 लीटर डीजल पेट्रोल से चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि तीन दिन पहले रात्रि में पेट्रोल पंप पर कार से आए अज्ञात लोगों ने पंप पर खड़े टैंकर से तेल चोरी कर लिया। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद बताया गया है। एसओ सुनील मलिक ने बताया कि फुटेज के अनुसार पता लगाकर डीजल चोरों को शीघ्र ही जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...