मैनपुरी, अक्टूबर 9 -- शराब के ठेके के सामने परचून की दुकान कर रहे युवक के साथ गाली गलौज की गई तो युवक के बहनोई और पेट्रोल पंप संचालक ने विरोध कर दिया। इसी बात से नाराज दबंग ने पिस्टल निकाली और बहनोई पर गोली चला दी। जो उसकी बांह में लगी और वह घायल हो गया। घटना की तहरीर दी गई तो पुलिस ने दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बिछवां थाना क्षेत्र के ग्राम करीमगंज के निकट पेट्रोल पंप के सामने सुमित पुत्र रामशरण, बनखडि़या निवासी अपने बहनोई राधाचरण पुत्र रामनाथ राजपूत के यहां लकड़ी का खोखा रखकर सामान बेचता है। बुधवार की रात बिछवां निवासी लक्ष्मण सिंह चौहान अपने दो साथियों के साथ आया और नमकीन, सिगरेट तथा गिलास ले लिए। जब उसने रुपये मांगे तो दबंग लक्ष्मण उसके साथ गाली गलौज करने लगा। पास में ही मौजूद उसका बहनोई राधाचरण वहां पहुंचा ...