प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 7 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग के वीरपुर गेट के पास खुले पेट्रोल पंप संचालक फतनपुर के बहरामपुर निवासी भरत भुवाल सोनी को रविवार शाम छह बजे फोन पर धमकी दी गई। फोन करने वाला पेट्रोल पंप पर नौकरी न देने को लेकर नाराजगी जता रहा था। वहीं पेट्रोल पंप संचालक उस पर पांच हजार लीटर तेल बेचने का आरोप लगा रहा था। पंप संचालक ने ऑडियो के साथ रानीगंज पुलिस से शिकायत की है। इस बाबत सीओ विनय प्रभाकर साहनी ने बताया कि शिकायत मिली है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...