हजारीबाग, जुलाई 29 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि शहर के कॉलेज मोड़ स्थित कारगिल पॉइंट पेट्रोल पंप के संचालक शिवशंकर सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह कारगिल शहीद विद्यानंद सिंह के बड़े पुत्र थे। मुफस्सिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर ने बताया कि रांची पटना रोड मे मुकुंदगंज चौक पर रात 12 बजे एक अज्ञात हाईवा से उनके वाहन के टकरा जाने के कारण यह दुर्घटना हुई। शिवशंकर अपने डेमोटांड़ स्थित मीनाक्षी फ्यूल्स पेट्रोल पंप से डीपूगढ़ा स्थित अपने घर लौट रहे थे। वह अपनी कार को खुद चला रहे थे। पुलिस को जैसे ही दुर्घटना की जानकारी मिली। मुफ्फसिल थाना की गश्ती दल घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल शिव शंकर सिंह को बहुत मशक्कत से दुर्घटनाग्रस्त कार से बाहर निकाला। फिर गंभीर रूप से घायल स्थिति में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। जंह...