मेरठ, मई 29 -- मेरठ। जानी के पेट्रोल पंप पर हुई लूट के मामले में पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि फिलहाल पुलिस को इस मामले में कोई बड़ा क्लू हाथ नहीं लगा है। अफसरों का कहना है कि जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा। इदरीशपुर निवासी कपिल चौधरी का भोला रोड पर पेट्रोल पंप है। सोमवार रात एक बाइक पर सवार तीन बदमाश पंप पर पहुंचे। उन्होंने 50 रुपये का पेट्रोल भरवाया। सेल्समैन राजू ने पैसे मांगे तो तीनों ने उसे बुरी तरह पीटना शुरु कर दिया। तभी तीन बदमाश और आ गए। अंदर दफ्तर में मौजूद मैनेजर मोहित बाहर की तरफ भागे तो एक बदमाश ने फायर कर उन्हें अंदर ही रहने को मजबूर कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने सेल्समैन से करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। एसएसपी डा. विपिन ताडा और एसपी देहात डा. राकेश कुमा...