समस्तीपुर, सितम्बर 22 -- चकमेहसी। चकमेहसी पुलिस ने प्रभारी थानाध्यक्ष शब्बीर खान के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पेट्रोल पंप लूट मामले के आरोपी को उसके घर से दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान चकमेहसी थाना क्षेत्र के मदनपुर निवासी ओम प्रकाश शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक की बीते वर्ष सैदपुर सहूरी में स्थित पेट्रोल पंप लूट मामले में जांच में संलिप्ता सामने आयी थी। उसके बाद से पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी थी। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। प्रभारी थानाध्यक्ष शब्बीर खान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...