रुद्रपुर, जनवरी 16 -- किच्छा, संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने बीते वर्ष किच्छा व खटीमा के पेट्रोल पंप लूट के आरोपियों के पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने बताया कि आरोपी सूरज उर्फ माफिया पुत्र सोनू निवासी सिटाबली सोनीपत हरियाणा का एक संगठित गिरोह है। यह गिरोह किच्छा और जिले में लूटपाट, डकैती व चोरी की घटनाएं करता है। इस गिरोह का लीडर सूरज के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में चार केस दर्ज हैं। जबकि इस गैंग के सदस्य हरेन्द्र उर्फ बिट्टू पुत्र हुकुम चन्द, साहिल पुत्र जगबीर, राहुल पुत्र भूप सिंह निवासी ग्राम फाजिलपुर सोनीपत हरियाणा पर 4-4 व दो, मोहित जाधव पुत्र शिव नारायण निवासी गड़ीबोर अर्बन स्टेट जिला रोहतक पर चार, राहुल पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम सिटाबली सोनीपत हरियाणा पर चार, अजीत घोष पुत्र गोपाल घोष निवासी गाड़ीबोर थ...