जमशेदपुर, मई 18 -- जिले के पोटका थाना अंतर्गत एक पेट्रोल पंप से लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार जल्ला फिरोज कपाली का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा और दो गोली बरामद किया है। घटना में शामिल दूसरे आरोपी अफजल अंसारी को ओडिशा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पेट्रोल पंप में लुट की घटना को अंजाम देने के बाद ओडिशा के रायरंगपुर में भी एक शराब दुकानदार को गोली मारकर लूट लिया था। फिलहाल पुलिस तीसरे साथी की तलाश में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...