काशीपुर, जून 12 -- काशीपुर, संवाददाता। संयुक्त टीम ने गुरुवार को काशीपुर में दो पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक पेट्रोल पंप पर घटतौली मिली। टीम ने कार्रवाई करते हुए पंप की तीन नोजलों से तेल वितरण को बंद करा दिया। अब कार्रवाई की रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। गुरुवार को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी काशीपुर आशुतोष भट्ट, मलकीत सिंह, पूर्ति निरीक्षक जसपुर मुकुल गर्जोला, पूर्ति निरीक्षक बाजपुर विपिन चंद्र पाठक एवं वाट माप निरीक्षक निधि सक्सेना की संयुक्त टीम ने पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया। जसपुर बस अड्डे के पास स्थित काशीपुर ऑटोमोबाइल्स सर्विस पेट्रोल पंप पर जांच में खामियां मिलीं। यहां तीन पेट्रोल नोजल में मानकों अनुसार जांचने पर तेल वितरण की मात्रा कम मिली। इस पर वाट माप निरीक्षक ने तीनों नोजलों को बंद करा दिया। फिलहाल...