देवरिया, फरवरी 3 -- भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के सरया के समीप बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल पंप के मालिक को मारपीट कर 62 हजार रुपया लूट लिया है। इसकी शिकायत पेट्रोल पंप मालिक ने खामपार थाने में की है। शिकायत के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। भटनी थाना क्षेत्र के जगरनाथ छपरा निवासी उमेश चंद राय पुत्र स्व. सोमेश्वर राय का भिंगारी बाजार में लव कुश फिलिंग स्टेशन के नाम से पेट्रोल पंप है। पुलिस को दिए गए तहरीर में उन्होंने बताया है कि रविवार की रात 8:30 बजे वह बाइक से अपने घर जगरनाथ छपरा जा रहे थे। रास्ते में खामपार थाना क्षेत्र के सरया दुदही टोला के पास पहुंचे थे कि दो बाइक पर सवार पांच बदमाश उन्हें रोक कर मारपीट करके 62 हजार रुपया लूट लिया। शोर करने पर आसपास के लोग आते देख बदम...