गोंडा, जून 18 -- रुपईडीह, संवाददाता। आर्यनगर के एक पेट्रोल पंप पर पैसा के हिसाब के दौरान दो लोगों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इसकी शिकायत दोनों पक्षों के लोगों ने पुलिस से की। पुलिस ने पेट्रोल पंप संचालक मधुकर आनंद सिंह के शिकायती पत्र पर एक व्यक्ति के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। परसपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा के निवासी मधुकर आनंद सिंह पुत्र स्वर्गीय राम सिंह ने पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर कहा कि ग्राम पंचायत छितौनी आर्यनगर में उसका एक पेट्रोल पंप संचालित है। जहां पर वह बैठा हुआ था। इसी बीच विजय प्रकाश सिंह पुत्र दीनदयाल सिंह निवासी आटा पूरे हट्टी पुरवा थाना परसपुर पैसा का हिसाब करने के लिए आए। इसी दौरान लात-मुक्का व थप्पड़ से मारा पीटा तथा जान से मार डालने की धमकी दी। इस संबंध में प्रभारी निरीक...