गाज़ियाबाद, फरवरी 23 -- गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर पेट्रोल पंप पर गुरुवार देर रात हुई लूट के मामले में पुलिस ने रविवार को एक और आरोपी गिरफ्तार कर लिया। मामले में शामिल तीसरे लुटेरे की तलाश में पुलिस जुटी है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। डीसीपी देहात सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश बुलंदशहर के दौलतपुरा निवासी विकास चौहान है। उसे रेलवे लाइन नहर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में विकास ने बताया कि वह नौवीं कक्षा तक पढ़ा है। करीब छह माह पूर्व वह अजय बंसल के पेट्रोल पंप पर काम किया था। वहां पर पहले से हापुड़ के पलवाड़ा गांव निवासी रजत भी काम करता था। कुछ समय बाद हापुड़ निवासी सुमित कुमार भी वहां काम करने लगा। छह महीने काम के दौरान वेतन नहीं दिया गया। फिर तीनों ने नौकरी छोड़ दी, लेकिन वेतन के बचे हुए ...