बाराबंकी, मई 31 -- दरियाबाद। दरियाबाद के अलियाबाद में पटरंगा मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप की घटतौली की शिकायत की जांच करने बांट माप निरीक्षक पहुंचे। जांच में घटतौली पकड़ में आई। नोजल सीज कर जुर्माने की संस्तुति करते हुए फाइल भेजी गई है। दरियाबाद के बेलहरी गांव निकट पेट्रोल है। यहां पर पटरंगा के रूपेश वर्मा 19 मई को डीजल लेने गए थे। एक हजार रुपये में 11.320 लीटर डीजल देना था। रसीद में 11.320 लीटर दर्ज था लेकिन पिपिया में साढ़े आठ लीटर ही तेल निकला। शिकायत हुई तो पुलिस आई। मामला रफादफा कर दिया गया। शनिवार को जांच करने बांट माप निरीक्षक एके शाही पहुंचे। जांच में घततौली पकड़ में आई। बांट माप इंस्पेक्टर ने बताया कि घटतौली मिलने पर नोजल सील कर दिया गया है। जुर्माने की संस्तुति की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...