कन्नौज, फरवरी 14 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कसावा चौकी क्षेत्र के भावलपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप पर गाड़ी हटाने को लेकर शराब के नशे में धुत कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। जिससे एक युवक घायल हो गया। पीडि़त ने कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर के फर्रुखाबाद चाराह निवासी मोहन मिश्रा पुत्र दिनेशचंद्र मिश्रा ने बताया कि बुधवार की शाम करीब छह बजे वह अपने दोस्त अजय के साथ अपनी कार से कसावा जा रहा था। जब वह तालग्राम रोड पर भावलपुर के पास स्थित पेट्रोलपंप पर गाड़ी में पेट्रोल डलाने पहुंचा, तो वहां पहले से मौजूद पलिया निवासी सौरभ दुबे, जतिन ठाकुर, हिमांशू दीक्षित व उनका एक अन्य साथी, जोकि शराब के नशे में खड़े थे। जब उसने उन लोगों को हटने के लिए कहा, तो कोई ध्यान नहीं दिया। गाड़ी का हार्न बजाने पर उन लोगों ने गालीगलौज करते हुए उसे जबर...