छपरा, नवम्बर 21 -- सीसीटीवी में तीनों बदमाश आए नजर गड़खा, एक संवाददाता। मैकी स्थित पेट्रोल पंप के पास से शुक्रवार को उचक्कों एक व्यक्ति के बैग से 20 हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़ित सिरसा बल्ली गांव निवासी चंद्रदेव प्रसाद यादव ने बताया कि वह पोस्ट ऑफिस से 49 हजार रुपये की निकासी कर पिट्ठू बैग में रख घर लौट रहे थे। इस दौरान वे उक्त पंप पर पेट्रोल लेने के लिए रुके। पेट्रोल लेने के क्रम में एक युवक ने उनकी बैग से चुपके से 20 हजार रुपये निकाल लिए, जबकि उसके दो साथी पहले से बाइक पर सवार होकर उसका इंतजार कर रहे थे। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों उचक्के मौके से फरार हो गए। घर पहुंचकर जब चंद्रदेव ने बैग खोला तो 20 हजार रुपये गायब मिले। संदेह होने पर उन्होंने पेट्रोल पंप का सीसीटीवी फुटेज देखा। फुटेज में तीनों अज्ञात युवक चोरी करते साफ दिख रहे हैं। बाद...