गया, मई 18 -- राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो मायापुर के समीप एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल में पानी मिलने की शिकायत के बाद लोगों ने हंगामा किया। उपभोक्ताओं का कहना था कि पंप से पेट्रोल में पानी मिला हुआ आ रहा है। कई उपभोक्ता अपने बाइक में पेट्रोल भरवाने के बाद कुछ दूर गए तब उनकी बाइक अचानक बंद हो गई। इसके बाद पेट्रोल बोतल में निकाला गया तो उसमें पानी का मिश्रण स्पष्ट नजर आया। इसके बाद उपभोक्ताओं ने पंप पर जमकर हंगामा किया। लोग राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतर गए और अपना विरोध जताने लगे। बाद में सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम पंप पर जाकर मामले को शांत कराया। वहीं, पंप मैनेजर से आवश्यक पूछताछ के लिए थाना लाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...