कौशाम्बी, नवम्बर 17 -- मंझनपुर। सरायअकिल के तिल्हापुर मोड़ के पेट्रोल पंप पर बाइक में तेल भराने गए युवक को वहां मौजूद युवकों ने पीट दिया। शोर मचाने पर तमाम लोग इकट्ठा हुए तो हमलावर वहां से भाग निकले। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सरायअकिल के कोटिया निवासी विवेक विश्वकर्मा पुत्र हरिजीवन लाल विश्वकर्मा अपनी बाइक में तेल भरोने के लिए रविवार को तिल्हापुर मोड़ स्थित पेट्रोल पर गया था। विवेक का आरोप है कि जैसे ही वह बाइक से पहुंचा। उसकी बाइक में वहां मौजूद लोगों ने टक्कर मारा। इसका उसने विरोध किया तो युवकों ने उसको पेट्रोल पंप पर ही जमकर मारापीटा। शोर मचने पर तमाम लोग इकट्ठा हो गए तो हमलावर धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस ने विवेक की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...