गंगापार, अगस्त 10 -- बाइक में पेट्रोल भराने गए एक युवक से पेट्रोल पंप कर्मचारी से कहासुनी के बाद लाठी डंडा चलने लगा। जिसमें ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची मारपीट कर रहे चार आरोपियों को थाने लाकर कारवाई करते हुए जेल भेज दिया। बहरिया थाना के सरायमदन निवासी दीपक सरोज का आरोप है कि वह रविवार को कटरा सारीपट्टी स्थित एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने गया था। वह बाइक में पेट्रोल भरने को कहा तो कर्मचारी दूसरी तरफ बाइक लेकर आने को कहा। वह दूसरे तरफ गया तो टंकी कर्मचारी दूसरे के बाइक में पेट्रोल भरने लगा। उसके विरोध पर कर्मचारी गाली देने लगे फिर विरोध जताया तो लोग उसे डंडा लाठी से पीट कर घायल कर दिया। शोर सुनकर राहगीरों ने बीच बचाव किया तो उसकी जान बची। उधर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों का आरोप है कि दीपक सुबह नौ बजे टंकी पर तेल लेने...