बागपत, जुलाई 7 -- हादसे को रोकने के लिए जिले के पेट्रोल पंप संचालकों को बिना हेलमेट पेट्रोल देने को निर्देश दिए हैं, लेकिन कई जगह खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। न केवल बिना हेलमेट पेट्रोल दिया जा रहा है बल्कि नाबालिगों को भी बिना किसी रोकटोक के पेट्रोल दिया जा रहा हैं। जिले के पेट्रोल पंप में लोगों को बिना किसी हिचक के प्लास्टिक के बोतलों में पेट्रोल दिया जा रहा है। बोतलों में पेट्रोल न देने के हाईकोर्ट और प्रशासन के सख्त निर्देश हैं। इसके अलावा नाबालिगों को भी बेहिचक पेट्रोल दिया जा रहा है और बिना हेलमेट दुपहिया चालकों को पेट्रोल देने न देने के नियमों की तो सबसे अधिक धज्जियां उड़ाई जा रही है। ज्यादातर पेट्रोल पंप तो ऐसे भी हैं जिनपर नोटिस तक चस्पा नहीं किए गए हैं। इस ओर न तो पुलिस का ध्यान है और न ही प्रशासन का। नियमों की लगात...