बुलंदशहर, अक्टूबर 22 -- नगर क्षेत्र में पेट्रोल पंप के बाहर से युवक को अगवा करने के मामले में पांच नामजद और 10 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपियों की पिटाई से युवक की हालत नाजुक है, जिसका उपचार कराया जा रहा है। जिला मुख्यालय पर दिनदहाड़े अपहरण की वारदात से क्षेत्रभर में सनसनी फैल गई थी। गौरतलब है कि 21 अक्तूबर की दोपहर को बेव शुगर मिल के समीप एक पेट्रोल पंप के बाहर से कार सवार युवकों ने एक युवक को अगवा कर लिया गया था। पुलिस ने चंद घंटे के भीतर ही युवक को बरामद कर लिया गया था। बाद में नगर कोतवाली में मोहल्ला शास्त्रीनगर रामविहार निवासी पीड़ित कांति ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि 21 अक्तूबर की दोपहर करीब त...