मऊ, सितम्बर 10 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के कटघराशंकर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास बीते दो सितंबर की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब बैरीसाथ निवासी अंशू पुत्र महेंद्र को गाली-गलौज करते हुए पांच लोगों ने मिलकर लात-घूसों और लोहे के पंच से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल के तहरीर पर पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मामले की विवेचना उपनिरीक्षक उमरान खां को सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...