लखनऊ, अगस्त 20 -- कृष्णानगर में पेट्रोल पंप लगवाने के नाम पर दोस्त ने कुछ लोगों के साथ मिलकर एक व्यक्ति से 62.24 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने मंगलवार को दिल्ली निवासी दो लोगों सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सरोजनीनगर के चिल्लावां निवासी शराफत अली सिद्दीकी के मुताबिक एक जमीन खरीद-फरोख्त के सिलसिले में उनकी रहीमाबाद निवासी रामनरेश यादव से मुलाकात हुई। रामनरेश ने शराफत से हरदोई रोड पर स्थित उनकी जमीन में पेट्रोल पंप लगवाने का सुझाव दिया। साथ ही यह भी कहा कि इंडियन ऑयल कारपोरेशन में उसके कई लोग परिचित हैं। उनसे बात करके वह पंप लगवा देगा। रामनरेश पीड़ित को दिल्ली ले गया और वहां कौशल किशोर और प्रफुल्ल चंद्र मोहन मिश्रा उर्फ पीसी मोहन से मुलाकात कराई। बताया कि यह दोनों लोग इंडियन ऑयल कारपोरेशन के अफसर हैं। दिल्ली के लोगों ने शराफत ...