बांदा, जून 3 -- बांदा। संवाददाता एक किसान को पेट्रोप पंप खुलवाने का सब्जबाग दिखाते हुए उससे 30 लाख रुपये ठग लिए गए। इसके बाद और रुपये मांगे गए तो किसान को ठगी का अहसास हुआ। उसने पहले जसपुरा थाना और फिर साइबर क्राइम थाना में मामले की शिकायत की। जसपुरा थानाक्षेत्र के सिकहुला गांव निवासी अनिल कुमार के मुताबिक, एक पेट्रोलियम कंपनी के एप पर ऑनलाइन आवेदन किया। आवेदन के करने के बाद एक शख्स का फोन आया। उसने जमीन का सर्वे करने की बात कही। मुंबई से कंपनी का अधिकारी बनकर शख्स ने नरजिताहाल में जमीन का सर्वे किया। उसके बाद कंपनी का एक अकाउंट नंबर दिया, जिसपर रजिस्ट्रेशन के लिए पहली बार 20 हजार रुपये 30 अप्रैल को डलवाए। इसके बाद एसबीआई के खाते में धीरे-धीरे करके 30 लाख रुपये लिए। 30 लाख देने के बाद भी जब पंप खुलवाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा तो...