सोनभद्र, जुलाई 25 -- ओबरा। स्थानीय नगर सहित आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे के करीब हुई तेज बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। लगभग 4 घंटे तक हुई तेज बारिश व चल रही हवाओं से मौसम पूरी तरह से ठंडा हो गया। वही चोपन रोड बैरियर के समीप स्थित एक पेट्रोल पंप के नीचे कुछ लोगों सहित वाहन आदि खड़े थे। इसी बीच तेज बरसात में पेट्रोल पंप के ऊपर बने सेड की फाल सिलिंग का छज्जा क्षतिग्रस्त होकर भरभरा कर एक वाहन सहित कुछ लोगों के ऊपर गिर गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते इसके पूर्व ही उक्त वाहन तथा बरसात से बच रहा परिवार उसकी चपेट में आ गया। इतने में मौके पर अफरा तफरी मच गई। मौजूद लोग तत्काल मलवा हटाने में जुट गए। संयोग अच्छा था कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई थी। अपने परिजनों के साथ खड़े केवल 4 वर्षीय एक बालक के हाथ में हल्की चोट आने के साथ वह स...