मधेपुरा, नवम्बर 12 -- बिहारीगंज, निज प्रतिनिधि। मोहनपुर गोपी टोला के पास सोमवार की रात दो बाइक पर सवार बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर पेट्रोल पंप कर्मी से 55 हजार रुपए लूट लिया। बदमाशों ने लूट के दौरान पेट्रोल पंप कर्मी को हथियार के बट से मारकर जख्मी कर दिया। घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुटी है। बताया गया कि मोहनपुर निस्फ टोला वार्ड 10 निवासी उमेश मंडल ओम फ्यूल सेंटर बिहारीगंज पर सहायक का कार्य करता है। पेट्रोल पंप का कार्य पूरा करने के बाद सोमवार की रात लगभग 10बजे वह घर जा रहा था। इसी दौरान दो बाइक पर सवार सवार पांच बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर मोहनपुर चौमुख गोपी टोला से उत्तर उसे रोक लिया और हथियार के बट से मारपीट कर जख्मी कर दिया। बदमाशों ने पेट्रोल पंप की चाबी वाले बैग से 55 हजार रुपए, मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग ल...