नई दिल्ली, फरवरी 20 -- Petrol-Diesel Price Today 20 Feb: कच्चे तेल की कीमतें फिर 76 डॉलर प्रति बैरल के पार चली गई हैं। इस बीच ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रोजाना की तरह आज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दी हैं। आज यानी गुरुवार 20 फरवरी को पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ। पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतें भारत में सबसे कम हैं। यहां, पेट्रोल 82.46 रुपये और डीजल 78.05 रुपये लीटर बिक राह है। दिल्ली में पेट्रोल 94.77 और डीजल 87.67 रुपये पर स्थिर हैं।कच्चे तेल की कीमतों में तेजी ब्लूमबर्ग के मुताबिक आज ब्रेंट क्रूड का अप्रैल वायदा 0.47 पर्सेंट चढ़कर 76.04 डॉलर प्रति बैरल पर था। जबकि, डब्ल्यूटीआई का मार्च वायदा 0.07 पर्सेंट गिरकर 72.18 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था। यह भी पढ़ें- थर्ड पार्टी बीमा होने पर ही मिलेंगे प...