बरेली, नवम्बर 11 -- बरेली। स्कूटी सवार युवकों ने पेट्रोल डालकर कार में आग लगा दी। इस मामले में थाना किला में रिपोर्ट लिखाई गई है। किला के मोहल्ला बाकरगंज खड्ड निवासी बब्बू अली ने पुलिस को बताया कि आठ नवंबर की रात उनकी कार घर के बाहर खड़ी थी। रात करीब ढाई बजे स्कूटी पर दो अज्ञात युवक पहुंचे और खिड़की का कांच तोड़कर कार में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इससे उनकी कार पूरी तरह जल गई और उसमें रखे जरूरी कागजात भी नष्ट हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...