मधेपुरा, अगस्त 3 -- शंकरपुर, संवाद सूत्र। रामपुर लाही पंचायत के लाही वार्ड 5 में एक बेटे ने पेट्रोल छिड़क कर अपने पिता को जलाने का प्रयास किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि शनिवार को गोविंद राम काअपने पुत्र मतन कुमार से घरेलू विवाद में कहासुनी हो गयी। इसी बात पर बेटे ने अपने पिता के साथ मारपीट किया और पेट्रोल छिड़क कर जलाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना शंकरपुर पुलिस डायल 112 को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को खदेड़कर पकड़ लिया। पुलिस ने घायल पिता को इलाज के लिए पीएचसी शंकरपुर भेजा। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही घायल पिता को इलाज के अस्पताल भेजा गया है। पुत्र को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...