धनबाद, सितम्बर 24 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। धनबाद पुलिस की पेट्रोलिंग को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए 68 नई बाइकें दी गई हैं। पुलिस लाइन में एसएसपी ने मंगलवार को हरी झंडी दिखा कर नई बाइकों को लांच किया। इनमें से 60 बाइक धनबाद पुलिस और आठ बाइक ट्रैफिक पुलिस को सौंपी गई। उन्होंने बताया कि 24 घंटे तीन शिफ्ट में पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है। हर बाइक पर एक ऑफिसर के साथ एक जवान तैनात रहेंगे, जो थाना क्षेत्र में निरंतर पेट्रोलिंग करेंगे। पेट्रोलिंग बाइकों की तैनाती से अपराध नियंत्रण, सड़क सुरक्षा और आमलोगों की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी। जून में सिटी हॉक्स पेट्रोलिंग की शुरुआत हुई थी, जिसके तहत 50 बाइकें मिली थीं। एसएसपी ने बाइक पेट्रोलिंग के अफसर और जवानों में बेहतर कार्य करने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मौके पर सिटी एसपी ऋत्विक...