आजमगढ़, मार्च 1 -- बरदह, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के जीवली में मुख्य मार्ग पर स्थित एक पेट्रोलपंप पर कर्मचारियों और युवकों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक में पेट्रोल भराने गए थे। इस दौरान विवाद होने पर मारपीट हो गई। बरदह थाना के चौकी गांव निवासी 22 वर्षीय सत्यम राय मंगलवार दोपहर गांव के ही 20 वर्षीय अभिषेक राय के साथ बाइक से जीवली स्थित पंप पर पेट्रोल लेने गए थे। 98 रुपये का पेट्रोल लेने के बाद सौ रुपये का नोट लिया। दो रुपये वापस मांगने पर विवाद हो गया। सत्या ने आरोप लगाया कि पेट्रोलपंप कर्मी गालीगलौज करने लगे। सत्यम और अभिषेक को लोहे की पाइप और लाठी से दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं। इस दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल क...