मोतिहारी, अप्रैल 16 -- मोतिहारी, निसं। शहर के एक पेट्रॉल पंप का नोजल मैन सेल्स का 2.94 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। मामले में थाना क्षेत्र के गोपालपुर वार्ड 34 मोहल्ला निवासी सुयश तिवारी ने एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। उसने हरसद्धिि थाना क्षेत्र के बैरिया डीह वार्ड 10 निवासी नोजल मैन रुपेश कुमार को आरोपित किया है। कहा है कि वह मोतिहारी से बाहर गए थे। इस दौरान पंप के दो दिन की बक्रिी का 2.94 लाख रुपए रुपेश कुमार रखा था। उक्त राशि को उसने ना तो बैंक में जमा कराया ना हीं घर पर दिया। फोन करने पर पंप पर आने की बात कहा। लेकिन नहीं आया। इसके बाद फोन करने पर उसका मोबाइल बंद बताने लगा। कहा है कि नोजल मैन रुपेश पंप का 2.94 लाख रुपए लेकर फरार हो गया है। अपर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पाण्डेय ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी ह...