नोएडा, जून 17 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। नॉलेज पार्क स्थित जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में संस्थान के बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) द्वारा मंगलवार को एक दिवसीय पेटेंट जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों को नवाचार के प्रति प्रोत्साहित करने के साथ उनके बौद्धिक योगदान की रक्षा करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। इनोव इंटेलेक्ट्स एलएलपी की संस्थापक और निदेशक पूजा कुमार ने शैक्षणिक और उद्योग में नवाचार संरक्षण के महत्व पर जोर दिया गया। वहीं पंजीकृत पेटेंट एजेंट फेत्सी ने पेटेंट प्रारूपण और अभियोजन पर व्यावहारिक ज्ञान साझा किया तथा प्रतिभागियों को पेटेंट दाखिल करने और कानूनी ढांचे के बारे में मार्गदर्शन दिया। आईपीआर के प्रभारी हिमांशु नंदनवार ने बताया कि यह पहल राष्ट्रीय नवाचार लक्ष्यों क...