फरीदाबाद, सितम्बर 5 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम की ओर से शुक्रवार को तिकोना पार्क स्थित पेटी मार्किट में तोड़फोड़ कार्रवाई की गई, जिसका कांग्रेस अध्यक्ष बलजीत कौशिक ने विरोध जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को बसाने की जगह उजाड़ने का काम कर रही है। नगर निगम की टीम शुक्रवार सुबह दो जेसीबी के साथ तिकोना पार्क मार्केट में तोड़फोड़ के लिए पहुंची। इस दौरान भारी पुलिस साथ रहा। कार्रवाई की सूचना मिलते ही कांग्रेस जिला अध्यक्ष बलजीत कौशिक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए। दुकानदारों के समर्थन में उन्होंने निगमायुक्त धीरेंद्र खडगटा से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि प्रशासन स्मार्ट सिटी का हवाला देकर वर्षों से कारोबार कर रहे गरीब दुकानदारों को उजाड़ रहा है, जबकि इन परिवारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करना जरूरी है। कौशिक न...