मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चंदवारा पुल निर्माण के पेटी कॉन्ट्रेक्टर जयप्रकाश राय के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। घटना मंगलवार अहले सुबह की है। जख्मी पेटी कॉन्ट्रेक्टर का एसकेएमसीएच में इलाज कराया गया है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में पीड़ित ने बताया कि आरोपित लगातार उससे खर्चा मांग रहे थे। इसका विरोध करने पर काम रुकवाने की धमकी दे रहे थे। घटना से पूर्व दस की संख्या में आए आरोपितों ने पहले मौजूद उसके चालक से मारपीट की। चालक के घटना की जानकारी दी वह मौके पर पहुंचे तो आरोपितों ने उनसे 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी। विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। स्थानीय लोगों के जुटने के बाद सभी आरोपित वहां से भाग निकले। स्थानीय लोग उनकों उठाकार एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। पेटी कॉन्ट्रेक्टर ने चार नामजद व छह अ...