रांची, जुलाई 3 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के सीएचपी/सीपीपी परियोजना से बचरा साइडिंग तक कोयला ढुलाई के कार्य में लगे पेटी कांट्रेक्टर और डंपर मालिकों ने विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार की दोपहर से कोयला ढुलाई के कार्य को बंद करा दिया। पेटी कांट्रेक्टर ने कहा कि जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक कोयला ढुलाई का कार्य पूरी तरह से बंद रहेगा। मांगों में सभी चालक और खलासी को टोपी जुता देने,आई कार्ड देने,सीएमपीएफ अकाउंट नंबर देने, तिरपाल बांधने की व्यवस्था करने,रोड में पानी का छिड़काव करने,साइडिंग मे लाइट की व्यवस्था करने, साइडिंग में पीने का पानी की व्यवस्था करने,साइडिंग मे मुंशी को बैठने कि व्यवस्था करने, साइडिंग में महिला सीआईएसएफ के लिए शौचालय की व्यवस्था, नेट प्रोब्लेम के कारण 30 मिनट से ज्यादा देर गाड़ी खड़ा ना हो इसक...