आगरा, फरवरी 28 -- -डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के गृह विज्ञान संस्थान में कार्यशाला आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान संस्थान में कार्यशाला का आयोजन किया गया। पिडीलाइट कंपनी के सहयोग से फैमिली रिसोर्स मैनेजमेंट विभाग के द्वारा आयोजित वर्कशॉप में छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने का ज्ञान मिला। कार्यशाला में छात्राओं ने खाली बोतल पर डिजाइन करना और सजाना सिखाया गया। डॉ. ममता सारस्वत ने बताया कि छात्राओं को वर्कशॉप द्वारा विभिन्न सजावटी सामान के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग प्रोग्राम को पूरा करने के बाद छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। संस्थान की निदेशक प्रो. अचला गक्खर ने बताया कि फैमिली रिसोर्स मैनेजमेंट विभाग, गृह विज्ञान संस्थान एवं पिडीलाइट लिमिटेड के बीच एमओयू किया गया था। इसके तहत...