बोकारो, जून 20 -- पेटरवार। बोकारो के नए उपायुक्त अजय नाथ झा से गुरुवार को उनके कार्यालय कक्ष में पेटरवार प्रमुख शारदा देवी ने शिष्टाचार मुलाकात की। प्रमुख ने उन्हें गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रमुख ने नए उपायुक्त से आशा व्यक्त की है कि अब पेटरवार प्रखंड सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की किरण पहुंचेगी और समाज के अंतिम पायदान पर जीवन बसर करने वाले लोगों को इसका लाभ मिलेगा। मुलाकात के दौरान प्रमुख ने क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...