बोकारो, जनवरी 15 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। प्रखंड के विभिन्न कृषि बाहुल्य गांवों में गुरुवार को कुड़मालि नूतन वर्ष का उत्सव एवं हार पुनहा कृषि कार्य का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर गृहणी गोबर से घर- आंगन की लिपाई करती हैं, किसान अहले सुबह नहा-धोकर नया वस्त्र या धोया हुआ वस्त्र धारण कर अपने पारम्परिक रीति के अनुसार हल-बैलों के साथ बांस का नया (पैना) लाठी लेकर खेत में पहुंचे और अपने -अपने खेतों में हल चला कर हार पुनहा कर नये वर्ष में पहला कृषि परब मनाया गया। किसानों द्वारा आज मात्र एक आंतर में ढाई मेरहा या पांच मेरहा ही हल जोत कर श्री गणेश किया। उसके बाद घर पहुंच कर बैलों का पैर गृहणियों द्वारा धोकर स्वागत किया और बैल के सिंग में कडुवा तेल लगाया गया। बैलों को सूप में धान खिलाने की परम्परा का निर्वहन किया गया। उसके बाद किसान कुदाल से गोबर के डि...