बोकारो, जुलाई 26 -- खेतको। पेटरवार प्रखंड के खेतको में जेएसएमडीसी बालू स्टॉक में शुक्रवार को खनन विभाग के इंस्पेक्टर सीताराम टुडू पहुंचे। यहां बालू स्टॉक की पड़ताल की तथा स्टॉक में जमा बालू की मापी कर रिपोर्ट साथ ले गए। माइनिंग इंस्पेक्टर ने बताया कि खेतको बालू स्टॉक में जो बालू जमा था उसमें आधा से अधिक बालू का उठाव हो चुका है इसके बाद जमा बालू का उठाव जो हो रहा है उसका हिसाब संबंधित विभाग को देना होगा। कहा कि कुछ गड़बड़ी की शिकायत मिली थी जांच की गई है अगर जांच में गड़बड़ी पायी गई तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। इधर, यह भी मालूम हो कि फिलहाल एनजीटी की वजह से बालू घाटों से बालू का उठाव पर प्रतिबंध है। ऐसे में खेतको, चलकरी, अंबाटोला आदि स्थानों से दामोदर नदी से बालू का अवैध उठाव व ट्रैक्टरों से ढुलाई तेनु-बोकारो नहर रोड पर से होकर देखी जा ...