मधुबनी, जुलाई 7 -- लीड: पड़ताल: स्टेशन पर यात्रियों से पानी के नाम पर हो रही अवैध वसूली, मूल्य तालिका को भी मिटाया - स्टॉल संचालक और स्थानीय रेल अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही पानी की कालाबाजारी -प्लेटफॉर्म पर लगे पानी बिक्री केंद्र पर पानी के नाम पर हो रही अवैध उगाही - महीने में तीन लाख रुपये तक यात्रियों से पानी के नाम पर हो रही अवैध वसूली - प्रति लीटर यात्रियों से वसूला जा रहा दो से तीन रुपये अधिक - रेलवे की मूल्य तालिका को भी पानी के स्टॉल संचालक ने मिटाया फोटो: 31: मधुबनी स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर यात्रियों को पानी देता कर्मचारी। फोटो: 32: रेलवे के द्वारा पानी बिक्री केंद्र पर रेलवे की ओर लगाया गया निर्धारित मूल्य, इसी मूल्य चार्ट में 8 रुपया मिटा दिया गया है। फोटो: 33 स्टेशन के दो-तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर स्थित पानी बिक्री के...