सीतामढ़ी, जून 22 -- निगम ने वार्ड 3 में 24 अतिक्रमणकारियों को भेजा नोटिस - एक सप्ताह में अवैध कब्जा हटाने का दिया गया निर्देश - अतिक्रमण से यातायात हो रही प्रभावित, लगता है जाम उमा 5: शहर में जाम सीतामढ़ी, सीतामढ़ी प्रतिनिधि। शहर की मुख्य और व्यस्त सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या अब नियंत्रण से बाहर होती जा रही है। नगर निगम ने इस दिशा में एक सख्त कदम उठाते हुए वार्ड संख्या-3 की मुख्य सड़क पर अतिक्रमण किए हुए 24 लोगों को नोटिस जारी किया है। इन्हें सात दिनों की मोहलत दी गई है। इस अवधि के भीतर अतिक्रमण स्वयं हटाना अनिवार्य है। प्रभारी नगर आयुक्त कुलदीप सिन्हा ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गयी है। तय समयसीमा में अतिक्रमण नहीं हटाने पर इनके विरुद्ध अतिक्रमण वाद चलाया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। फैल रहा अतिक्रमण, सड़...