सीवान, अगस्त 6 -- क्षेत्र के समग्र विकास में भी सहायक सिद्ध होगी सड़क फोटो संख्या - 17 कैप्शन - हसनपुरा के सरेया में पीसीसी सड़क का शिलान्यास करते दरौंदा विधायक व्यास सिंह। हसनपुरा। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत नगर पंचायत हसनपुरा के वार्ड संख्या 5 व 16 में सड़क निर्माण का शिलान्यास बुधवार को किया गया। दारौंदा विधायक कर्णजीत उर्फ व्यास सिंह ने स्टेट हाईवे 89 से लेकर सरैयां पुल के आगे तक बनने वाली पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। सड़क निर्माण कार्य की कुल एकरानामा राशि 189 लाख रुपये निर्धारित की गई है। इसे 9 माह की समयावधि में पूर्ण किया जाना है। यह योजना शहरी आधारभूत संरचना विकास के तहत संचालित की जा रही है। मौके पर विधायक ने कहा कि यह सड़क न केवल स्थानीय नागरिकों को आवागमन में सहूलियत देगी, बल्कि क्षेत्र के समग्र ...