लखीमपुरखीरी, फरवरी 26 -- दुधवा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के फुलवरिया गांव में बुधवार तड़के चार बजे बाघिन ने एक महिला समेत दो लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। हमले के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बाघिन को घेर लिया और उस पर लाठी-डंडों व औजारों से प्रहार किया। ग्रामीणों के हमले में बाघिन गंभीर रूप से घायल हो गई। वन विभाग की टीम को बाघिन तक पहुंचने के लिए भी गांववालों के गुस्से का सामना करना पड़ा। पुलिस के दखल देने के बाद जब तक टीम बाघिन के पास पहुंची, उसकी मौत हो चुकी थी। दुधवा टाइगर रिजर्व के फुलवरिया गांव में बुधवार तड़के जब बाघिन घुसी तो ज्यादातर ग्रामीण सो रहे थे। बाघिन ने पहले मवेशियों और फिर उसके सामने आए लोगों पर हमला कर दिया। बाघिन के हमले में 65 वर्षीय झोटीलाल और घर के अंदर सो रही 45 वर्षीय रामरानी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को सीएच...