शाहजहांपुर, नवम्बर 14 -- हेडिंगे::: ----- खोदकर छोड़ दी गली, नगर निगम का नहीं खत्म हो रहा दो दिन बाइकें चल रहीं जिगजैग, कारें कैद. लेकिन निगम का नहीं खत्म हो रहा दो दिन डेढ़ महीने से गली खोदी पड़ी, नगर निगम के लिए अभी भी 'दो-तीन दिन' बाकी ------ सबहेड:: वार्ड 25 की उखड़ी गली ने बढ़ाई मोहल्ले वालों की मुश्किलें, डेढ़ महीने से रुका काम फोटो 67: डेढ़ महीने से खुदी पड़ी मोहम्मदजई मोहल्ले की सड़क। शाहजहांपुर, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के पॉश इलाकों में शुमार वार्ड 25 के मोहम्मदजई मोहल्ले की स्थिति इन दिनों बेहद दयनीय है। देवी प्रसाद इंटर कॉलेज के सामने वाली गली को नगर निगम ने सितंबर की शुरुआत में सीवर और पाइपलाइन कार्य के नाम पर खुदवाया था, लेकिन डेढ़ महीने बाद भी गली जस की तस पड़ी है। सड़क उखड़ी हुई है, मिट्टी के टीले खड़े हैं और गड्ढों ने पूरे म...